राजस्‍थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्‍या के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

राजस्‍थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्‍या के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बंद

REGIONAL


भीलवाड़ा शहर में कोतवाली थाना इलाक़े के शास्त्री नगर में मंगलवार देर रात आदर्श नाम के युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाक़े में तनाव है जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और पुलिस बल तैनात किया गया है.
20 वर्षीय आदेश नाम के एक युवक की हत्या के विरोध और दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने शहर बंद का आह्वान किया है.
भीलवाड़ा शहर के डिप्टी एसपी हंसराज ने कहा कि “यह मामला सांप्रदायिकता से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. नाबालिगों के बीच दिन में झगड़ा हुआ, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और एक व्यक्ति की हत्या की गई. हमने इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है.”
घटना के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल में है. परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं.
पांच दिन पहले भी भीलवाड़ा शहर में ही दो मुस्लिम युवकों पर कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला किया था, जिसके बाद इंटरनेट बंद कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.
राज्य के करौली और जोधपुर की हिंसा के बाद हालिया दिनों में भीलवाड़ा का माहौल बिगड़ने की यह तीसरी घटना है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh