महिला का बुखार उतारने के बहाने महिला को बाल पकड़कर घसीटा था
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में, की कठोर कार्रवाई
Agra (Uttar Pradesh, India)। जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गढ़ैया मोहल्ला निवासी सीमा पत्नी सचिन एक महीने पहले तेज बुखार आया था। सचिन अपनी पत्नी सीमा का इलाज कराने के लिए उसे मलपुरा के कस्बा धनौली निवासी अपनी बहिन उमा के घर पर ले आया। तभी सचिन की बडी बहने के पति सिरोली निवासी अभिषेक ने उसे बताया कि इस पर भूत प्रेत का चक्कर है। इस पर अभिषेक इसे लेकर मिढ़ाकुर निवासी तांत्रिक राहुल भगत के घर पर आ गया।
तांत्रिक ने चाकू से किया प्रहार
वहां पर राहुल भगत ने सीमा के बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की। तांत्रिक राहुल ने सीमा की पीठ पर कई बार चाकू से प्रहार किया। जिसका सीमा के रिश्तेदार ने वीडियो बना लिया। वीडियो में सीमा बहुत जोर से रो रही है। इसके बाद भी भगत उसे पीटता ही जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद भाई पहुंचा थाने
जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तभी वीडियो को मथुरा निवासी सीमा के भाई दिनेश ने देख लिया। वह मलपुरा थाने पहुंच गया। दिनेश ने तांत्रिक राहुल के सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

ये बोले पुलिस अधिकारी
थानाध्यक्ष मलपुरा अनुराग शर्मा ने बताया है कि मामले में राहुल तांत्रिक, उमा पत्नी सतीश, आकाश पुत्र सतीश, अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शु्क्रवार को पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।