तांत्रिक ने महिला को बाल पकड़कर घसीटा, चाकू से गोदा, देखें तस्वीरें

तांत्रिक ने महिला को बाल पकड़कर घसीटा, चाकू से गोदा, देखें तस्वीरें

Crime NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। महिला को कोरोनावायरस Coromavirus संक्रमण के लक्षण थे। उसे तेज बुखार था और सांस लेने में समस्या थी। चिकित्सक के पास ले जाने के स्थान पर इलाज के लिए तांत्रिक को ले आए। तांत्रिक ने महिला को बाल पकड़कर घसीटा। जमीन पर गिराकर पीटा। इतना ही नहीं, पीठ को चाकू से गोदा। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो खलबली मच गई। पुलिस हरकत में आ गई। तांत्रिक का नाम राहुल भगत है जो मिढाकुर क्षेत्र में रहता है। वीडियो करीब एक माह पुरानी है, लेकिन वायरस अब हुई है।

क्या है घटना

जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गडैया मोहल्ला निवासी सीमा पत्नी सचिन एक महीने पहले तेज बुखार आया था। सचिन अपनी पत्नी सीमा का इलाज कराने के लिए उसे मलपुरा के कस्बा धनौली निवासी अपनी बहन उमा के घर पर ले आया। तभी सचिन की बड़ी बहन के पति सिरोली निवासी अभिषेक ने उसे बताया कि इस पर भूत-प्रेत का चक्कर है। इस पर अभिषेक इसे लेकर मिढाकुर निवासी तांत्रिक राहुल भगत के घर पर आ गया। वहां पर राहुल भगत ने सीमा के बाल पकडकर उसके साथ मारपीट की। जिसका सीमा के रिश्तेदार ने वीडियो बना लिया। वीडियो में सीमा बहुत जोर से रो रही है। इसके बाद भी भगत उसे पीटता ही जा रहा है।

गुरुवार को वायरल हुआ वीडियो

इस घटना वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तभी वीडियो को मथुरा निवासी सीमा के भाई दिनेश ने देख लिया। वह मलपुरा थाने पहुंच गया। दिनेश ने तांत्रिक राहुल के सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष मलपुरा अनुराग शर्मा ने बताया है कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाई दिनेश की तहरीर पर राहुल तांत्रिक, उमा, आकाश और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि मथुरा से आए महिला के भाई दिनेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वीडियो बनाने वाले भांजे और ननद के पति को किया गिरफ्तार कर लिया गया है। तांत्रिक को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई है। तांत्रिक जल्दी ही सलाखों के पीछे होगा।

1 thought on “तांत्रिक ने महिला को बाल पकड़कर घसीटा, चाकू से गोदा, देखें तस्वीरें

  1. Pingback: News: Breaking News, National news, Latest Bollywood News, Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *