मालदीव की निलंबित मंत्री मरियम शिउना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर माफ़ी मांगी है. उन्होंने देश की विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के ख़िलाफ़ एक ट्वीट किया था जिसमें अशोक चक्र जैसा एक प्रतीक था, इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया.
बढ़ते विवाद के बीच उन्होंने एक्स पर लिखा- “मैं अपनी एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बात करना चाहती हूं जिसकी लोग आलोचना कर रहे हैं. मेरी पोस्ट को लेकर पैदा हुए कंफ्यूजन और अगर उससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफ़ी मांगती हूं.”
“यह मेरे ध्यान में लाया गया कि मालदीव की विपक्षी पार्टी एमडीपी को जवाब देते हुए मैंने जो तस्वीर इस्तेमाल की वह भारत के झंडे से मिलती-जुलती है. भविष्य में मैं जो शेयर करूंगी उसे लेकर और सावधान रहूंगी. ”
शिउना की पोस्ट में एमडीपी के पोस्टर पर कम्पास की जगह अशोक चक्र जैसा प्रतीक चिन्ह लगाया गया था. इसे लेकर विवाद हुआ.
ये मामला ऐसे समय आया है जब भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में थोड़ी दूरी आई है. मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू देश के सभी भारतीय सैनिकों की वापसी के आदेश दे चुके हैं.
इससे पहले उनके दो जूनियर मंत्रियों जिनमें शिउना भी शामिल हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्यदीप दौरे पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट मालदीव’ ट्रेंड होने लगा था. भारत ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और मुइज़्ज़ू ने इन मंत्रियों को निलंबित किया था.
-एजेंसी
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025