पाकिस्तान के कराची में जापानी नागरिकों की कार पर आत्मघाती हमला हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस हमले में दो हमलावर मारे गए हैं और अन्य दो लोग घायल हुए हैं. ये हमला शुक्रवार सुबह हुआ है. पुलिस के अनुसार जापानी नागरिक कार से कहीं जा रहे थे.
मीडिया से डीआईजी अज़फर माहेसर ने कहा कि हमलावर ने जापानी नागरिकों की कार के पास खुद को उड़ा लिया लेकिन कार कुछ दूरी पर थी, इस वजह से जापानी नागरिक सुरक्षित रहे. पुलिस का कहना है कि शायद ये हमला चीनी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए किया गया था.
पुलिस अजफर महसर के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर पैदल आए थे. पुलिस ने आतंकवादियों के पास से छह हथगोले, एक एसएमजी और तीन मैगजीन बरामद की हैं. हमलावरों के पास बैग में पेट्रोल की दो बोतलें भी थीं. सभी सामान हमलावरों के पास एक बैग में थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा गार्डों की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरा आतंकवादी वैन के पास आया और खुद को उड़ा लिया.
एसएसपी मलीर तारिक मस्तोई ने पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती हमला था. उन्होंने कहा कि आतंकवादी के शरीर पर एक आत्मघाती जैकेट और एक ग्रेनेड बंधा हुआ था. उन्होंने बताया कि बम निरोधक टीम हमले वाली जगह पर पहुंच रही है.
-एजेंसी
- राधे-राधे के जयकारों से गूँजा आगरा का बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ - August 21, 2025
- YURIWOORI: Premium Korean Skincare Now in India - August 21, 2025
- नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने - August 21, 2025