बिजनौर। यूपी के बिजनौर में शुक्रवार को एक कंप्यूटर सेंटर में छात्र ने दिन दहाड़े शिक्षिका को गोली मार दी है। शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है। बताया कि शिक्षिका की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के एक कंप्यूटर सेंटर के पूर्व छात्र रहे युवक ने शिक्षिका को गोली मार दी। घटना से कक्षा में हड़कंप मच गया। बताया गया कि क्लास रूम में घुसकर शिक्षिका को गोली मारी गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को घटना की सूचना दी।
घटना से कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घायल शिक्षिका को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उसका मेरठ में उपचार चल रहा है। बताया गया कि हमलावर छात्र ने वर्ष 2020 में कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर कोर्स किया था। अब रिविजन करने के लिए को सेंटर में आया था। आरोपी छात्र शिक्षिका को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
गोली मारने वाला आरोपी प्रशांत निवासी शादीपुर बताया गया है। वहीं शिक्षिका कोमल देवल पिछले तीन वर्षों से इस सेंटर में कोचिंग दे रही है, जो बिजनौर शहर के मोहल्ला चौधरियान की रहने वाली है।
-एजेंसी
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025