prof VK sarswat

Startup अगर आप नए आइडिया से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फिकर नॉट, यहां कीजिए संपर्क

BUSINESS Education/job REGIONAL

प्रो. वीके सारस्वत लाए हैं यह प्रोजेक्ट, 1.50 करोड़ रुपये दिए गए

बिजनेस शुरू करने के लिए ट्रेनिंग समेत हर तरह की सुविधा मिलेगी

आई.ई.टी. में जुटाई जा रही सुविधाएं, स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा

Dr Bhanu Pratap Singh

India, Uttar Pradesh, Agra. आपके पास कोई बिजनेस आइडिया (Business Idea) है लेकिन शुरू नहीं कर पा रहे हैं। कारण पैसा नहीं है, ट्रेनिंग नहीं है, जानकारी नहीं है तो फिकर नॉट। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University, formerly Agra University के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Institute of Engineering and Technology) के निदेशक प्रोफेसर वीके सारस्वत (Prof VK sarswat) एक प्रोजेक्टर लेकर आए हैं। यह प्रोजेक्ट ऐसे युवाओं के लिए है जो स्टार्टअप (Start up यानी लघु उद्यम) में रुचि रखते हैं। अपना बिजनेस शुरू करके स्वयं की समृद्धि और बेरोजगारों को रोजगार देना चाहते हैं।

आई.ई.टी. खंदारी परिसर में काम

यू.पी. इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार विनीत ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश स्टार्ट-अप नीति 2020 के अंतर्गत डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में इनक्यूबेटर की स्थापना की है। इसके लिए 1.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। धनराशि पांच वर्ष के लिए है। आई.ई.टी. खंदारी परिसर में इनक्यूबेटर सेन्टर बनाया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कंपनी का नाम विवेकानंद इनक्यूबेशन फाउंडेशन रखा है। पंजीकरण करा दिया गया है। कुलपति पदेन चेयरमैन निदेशक प्रो. वीके सारस्वत और प्रो. अजय तनेजा निदेशक हैं। इनक्यूबेशन सेंटर में एक प्रोजेक्ट मैनेजर और दो सहायक रखे जाएंगे।

क्या करेगा इनक्यूबेशन सेंटर

प्रो. वीके सारस्वत ने बताया कि इनक्यूबेशन सेंटर लघु उद्म (स्टार्टअप) को शुरू करने और अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करेगा। इसके निमित्त स्टार्टअप को तकनीकी, व्यापारिक, नेटवर्क, प्रचार और सीड मनी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी बनवाने में मदद की जाएगी। जैसे कि किसी को ऑर्गेनिक खेती करनी है तो इसके लिए हर तरह क सुविधा दी जाएगी। स्टार्टअप के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। स्टार्टअप के लिए कंपनी का पंजीकरण कराएंगे, जीएसटी नम्बर भी दिलाएंगे।

क्यों जरूरी है स्टार्टअप

उन्होँने बताया कि एक साल में कम से कम 10 स्टार्टअप शुरू करने का लक्ष्य है। लोगों के पास बिजनेस आइडिया तो हैं लेकिन करने का तरीका नहीं आता। हम वही तरीका बताएंगे और पारगंत बनाएंगे ताकि हर हाल में सफलता मिले। कोई नौकरी करता है तो सिर्फ अपना पेट भरता है लेकिन स्टार्टअप से वह अपने साथ-साथ कई लोगों को पेट भरेगा। इसी से स्टार्टअप की महत्ता समझी जा सकती है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का इस पर विशेष जोर है।

कब शुरू होगा

प्रो. वीके सारस्वत ने बताया कि फर्नीचर की व्यवस्था होते ही इनक्यूबेशन सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। इसमें स्टार्टअप शुरू करने वालों के बैठने के लिए केबिन, कंप्यूटर आदि की सुविधा मिलेगी। विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप के बारे में उनसे आईईटी, खंदारी परिसर में संपर्क किया जा सकता है। वे चाहते हैं कि युवा आगे आकर अपना बिजनेस शुरू करें। युवा अपनी सोच बदलें। नौकरीपाता के स्थाम पर नौकरीदाता बनें। पैसा कमाने का सबसे अच्छा साधन बिजनेस है। बिजनेस में असीम सम्भावनाएं होती हैं।

डॉ. भानु प्रताप सिंह से साक्षात्कार में भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का ताजमहल और मुस्लिमों पर बड़ा बयान

Dr. Bhanu Pratap Singh