प्रवक्ता का बयान, दो जून को बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

प्रवक्ता का बयान, दो जून को बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

POLITICS


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुजरात बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हार्दिक पटेल दो जून को गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे.
हार्दिक पटेल ने इसी महीने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. पिछले हफ़्ते हार्दिक पटेल ने कहा था कि जब गुजरात चुनाव आएगा तो वह एक अहम भूमिका में होंगे.
गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस छोड़ने से पहले हार्दिक पटेल ने पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला था और बीजेपी की निर्णय लेने की क्षमता की तारीफ़ की थी. गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता याग्नेश दवे पीटीआई से हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की है.
हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस छोड़ने के बाद से सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल जो कुछ भी लिख रहे थे, उससे संकेत मिल रहा था कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
28 मई को सावरकर की जयंती पर हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा था, ”भारत माता के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान चिंतक श्री विनायक दामोदर ‘वीर’ सावरकर जी की जन्म जयंती पर उनका पुण्य स्मरण.” बीजेपी सावरकर की विचारधारा को लेकर हमेशा अपनी प्रतिबद्धता दिखाती है.
-एजेंसियां