जम्मू-कश्मीर: नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह का निधन

जम्मू-कश्मीर: नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह का निधन

POLITICS


जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के संस्थापक प्रोफ़ेसर भीम सिंह का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को जम्मू के सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. वे 80 साल के थे.
उनकी मौत के बाद कई लोग उन्हें याद करते हुए गहरा दुख जता रहे हैं. उन्हें लोगों की समस्याओं को दमदार तरीक़े से उठाने वाला नेता बताया जा रहा है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि उनके ज़ेहन में प्रो सिंह की सबसे पहली याद 1984 की है, जब नेशनल कॉन्फ्रेन्स की सरकार बर्ख़ास्त किए जाने के बाद उन्होंने उनके पिता के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने लिखा, ”उनके निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है. जम्मू और कश्मीर ने क़ानून का एक बड़ा जानकार और महान नेता थे जिन्होंने अपने लोगों के लिए पुरज़ोर प्रयास किया. शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.”
जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेन्स के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने उन्हें सदाबहार, निस्वार्थ और सच के लिए लड़ने वाला योद्धा बताया है.
-एजेंसियां