पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से की दिल्‍ली में मुलाकात

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से की दिल्‍ली में मुलाकात

POLITICS


पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी भगंवत मान से बेहद ही गर्मजोशी से मिले। भगवंत मान पीएम मोदी से अपनी चिरपरिचित पीली पगड़ी पहन कर पहुंचे। सीएम मान जब पीएम मोदी के पास पहुंचे तो पीएम ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया। पीएमओ की तरफ से दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को ट्वीट किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं।
शिकायत के लिए जारी किया था हेल्पलाइन नंबर
पंजाब सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था कि लोग भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे उनके कर सकेंगे। अब शहीद दिवस के अवसर पर भगवंत मान ने अपना पर्सनल वॉट्सऐप नंबर 9501 200 200 जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर लोग उन्हें फोटो, ऑडियो, वीडियो भेजकर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं।
एक दिन पहले भगत सिंह के गांव पहुंचे थे सीएम
सीएम भगवंत मान एक दिन पहले बुधवार को शहीद भगत सिंह के गांव पहुंचे थे। उन्होंने यहां भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं। अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो मुझे 9501 200 200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर बहुमत
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर बहुमत से सरकार बनाई है। आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले ही भगवंत मान की सीएम उम्मीदवार घोषित किया था। पार्टी ने सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का वादा किया था।
-एजेंसियां