पहली किश्त में 2,30,330 लाभार्थी किसानों को मिली थी निधि
पांचवीं किश्ती में 1.05 लाख किसानों को ही मिल सका पैसा
ये बात किसी को हजम नहीं रही और अफसर कुछ बता नही पा रहे
Mathura (Uttar Pradesh, India) । मथुरा में किसान सम्मान निधि की पहली किश्त जितने किसानों को मिली थी, उसके बाद कभी भी यह आंकडा छुआ नहीं जा सका। अभी तक किसान सम्मान निधि की पांच किश्त मिल चुकी हैं। पांचवीं किश्त में लाभार्थी किसानां की संख्या 1.05 लाख रह गई जबकि पहली किश्त 2,30,330 किसानों को मिली थी।
ये दी गई थी सुविधा
जब पहली किश्त जारी हुई थी तब माना गया था कि जल्दबाजी में सभी लाभार्थी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है। हो सकता है कि कुछ गरीब और पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित रह गये हौं। आगामी किश्त में छूटे हुए किसानों को भी शमिल कर लिया जायेगा। पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने और योजना में कई तरह के प्रवधान भी किये गये। पूरी योजना को डिजिटल कर दिया गया। किसानों को इस बात की सुविधा दी गई कि वह जनसुविधा केंद्र से योजना में आवेदन कर सकते हैं। किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे सही भी करा सकते हैं। जब तक योजना का लाभ नहीं मिलता है आवेदन का स्टेटस भी जान सकते हैं। बाकायदा इसके लिए अलग से एक साइट जारी की गई है।
यूं घटते गए किसान
इसके बावजूद लाभार्थी किसानों की संख्या में वृद्धि होने की बजाय संख्या घटती रही है। किसी भी किश्त में दो लाख का आंकड नहीं छुआ जा सका है। एक अनुमान के तहत जनपद में इस योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या लगभग पांच लाख है। दूसरी किश्त में पात्र किसानों की संख्या घटकर 1 लाख 69 हजार रह गई। तीसरी किश्त 1 लाख 46 हजार किसानों को मिल सकी। चौथी किश्त में यह संख्या घटकर 75 हजार रह गई। इस पांचवीं किश्त में जनपद के 1 लाख 5 हजार 340 किसान लाभान्वित हो गए हैं।
पांच किश्तें जारी
जनपद की पांचों तहसीलों के एसडीएम के निर्देश पर लेखपालों ने लघु और सीमान्त किसानों को चिन्हित किया था। तहसीलों से लाभार्थी किसानों की सूची कृषि विभाग को भेजी गई। इसी सूची के अनुसार कृषि विभाग ने दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तें सालाना लाभार्थी किसान को दे दी। इस योजना में अब तक पांच किश्तें जारी हो चुकी हैं। इस योजना की पहली किश्त में जहां 2,30,330 लाभार्थियों की किश्त जारी हो चुकी हैं, वहीं पांचवीं किश्त में 1,05,340 लाभार्थियों को लाभ मिला है।
क्या कहते हैं कृषि अधिकारी
इस संबंध में उप कृषि निदेशक धुरेंद्र कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रत्येक किश्त के वितरण की पूरी जानकारी नियमित रूप से शासन को दी जाती है। पांचवीं किश्त की जानकारी भी शासन की वेबसाइट पर अपलोड करा दी गई है।
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023