dr RC mishra

रेनबो हॉस्पिटल में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर मना Republic Day, देखें तस्वीरें

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, Inda. उत्तर प्रदेश के आगरा में रेनबो हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर मनाया गया। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी का सहयोग सराहनीय रहा। राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया।

संस्थान कीं प्रमुख डॉ. जयदीप मल्होत्रा, निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आरसी मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव लोचन शर्मा, रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर डॉ. केशव मल्होत्रा, डॉ. निहारिका मल्होत्रा, डॉ. वंदना कालरा, डॉ. मनप्रीत शर्मा, डॉ. शैमी बंसल, डॉ. शैली गुप्ता, डॉ. नीरजा सचदेव, डॉ. पायल सक्सेना, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. अनीता यादव, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के सचिव राजीव कुमार ने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेनबो हॉस्पिटल के महाप्रबंधक राकेश आहूजा, लवकेश गौतम, सुदीप पुरी, तरूण मैनी, राजीव कुमार, आकांक्षा चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।



वैक्सीन को लेकर किया जागरूक
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष और रेनबो अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने वैक्सीन को लेकर जागरूक किया। कहा कि हम पिछले 10 महीनों से वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। अब ये आ गई है तो उम्मीद की किरण जागी है। इसलिए वैक्सीन से बेरुखी अच्छी नहीं। सभी लोग टीकाकरण जरूर कराएं। अस्पताल के सभी सीनियर डॉक्टर्स और स्टाफ ने टीके लगवाए हैं।


ये स्वास्थ्यकर्मी हुए पुरस्कृत
अजय चैहान, विमल, अशोक, कुनाल शर्मा, आलोक यादव, गिरजेश, हेमलता, रजनी, जयोत्सना यादव, अजय, अनुराधा, संजय कुमार, निजाम मोहम्मद, सपना धनगर, अमित, खुशबू जैन, राहुल, अरूण कुमार जैन, पंकज पचौरी, रंजन गिरी, संदीप कुमार, विकास कुमार, खुशबू वर्मा, रेखा, राजवीर सिंह।