death due to corona

ऑक्सीजन न मिलने पर कोविड हॉस्पिटल में महिला की मौत, तीमारदारों का हंगामा

Crime HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. यमुना पार इलाके में स्थित एक कोविड-19 हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह कोरोना से एक और महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गुस्साए स्वजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया।

बल्केश्वर निवासी सुधा अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय एसएन अग्रवाल उम्र करीब 55 साल की बुधवार सुबह मृत्‍यु हुई है। उनके पुत्र वैभव ने बताया कि उनकी मां की तबीयत 15 दिन पहले खराब हुई थी। उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां कोविड-19 पॉजिटिव आने पर हॉस्पिटल से यमुना पार स्थित जेडी हॉस्पिटल में रेफर कर दियार सुधा अग्रवाल के फेफड़ों में थोड़ा सा इंफेक्शन बताया गया था।

मृतका के पुत्र का आरोप है कि देर रात 12 बजे उसकी मां स्वस्थ थीं। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का संकट होने पर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उन्हें खुद ही अपनी मां के लिए ऑक्सीजन लाने की जिम्मेदारी दे दी। वैभव अपनी मां की जान बचाने के लिए रात भर ऑक्सीजन की व्यवस्था में लगा रहा। वैभव का आरोप है कि रात को हॉस्पिटल में कोई स्टाफ नहीं था। सुबह डॉक्टर ने बताया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है। मौत की जानकारी मिलते ही स्‍वजनों में आक्रोश फैल गया और हॉस्पिटल पर आकर हंगामा किया।

वैभव ने बताया कि डॉक्टर ने उनको बताया कि हार्टअटैक से उनकी मां की मौत हुई है। जब सुधा अग्रवाल के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा तो स्टाफ और डॉक्टर बार-बार बयान बदल रहे हैं। कोई भी उचित जवाब हॉस्पिटल स्टाफ व डॉक्टर के द्वारा उनको नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में जब डॉक्‍टर का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्‍होंने फोन नहीं उठाया।