समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक दी है. सपा ने 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे, सपा ने इस चुनाव को लेकर पार्टी के स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सात सांसदों का नाम हैं लेकिन, हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में चाचा शिवपाल यादव का नाम शामिल नहीं है.
सपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अखिलेश यादव, पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा समेत सात सांसद और एक विधायक का नाम शामिल हैं. सपा ने जिन सात सांसदों को स्टार प्रचारक बनाया है. उनमें अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, इकरा हसन, हरेंद्र मलिक, राज्यसभा सदस्य जावेद अली, सांसद प्रिया सरोज, पुष्पेंद्र सरोज के नाम हैं.
सपा ने 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
इनके अलावा विधायक कमाल अख्तर, विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा और कुछ जम्मू कश्मीर के नेताओं के नाम शामिल हैं. अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को इस चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाया है. वहीं खास बात ये हैं कि एक नाम धर्मेंद्र यादव को छोड़कर परिवार से किसी को भी स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है. फिर चाहे वो डिंपल यादव हो या फिर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव.
सपा ने जिन 20 सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इनमें से ज्यादातर सीटें मुस्लिम और ओबीसी बहुल सीटें हैं. सपा ने हजरतबल से शाहिद हसन, बड़गाम सीट से मकबूल शाह, बीर वाह सीट से निसार अहमद डाल और हब्बा कदल से मोहम्मद फारुक खान, ईदगाह सीट से मेहराजुद्दी अहमद को चुनाव मैदान में उतारा है.
इस लिस्ट में बारामूला सीट भी है जहां से सपा ने मंजूर अहमद को टिकट दिया है. इसके अलावा, बांदीपोरा से गुलाम मुस्तफा वगूरा क्रीरी से अब्दुल गनी डाल, करनाल से संजाल शाह, पट्टन से वसीम गुलजार, कुपवाड़ा से सबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद हल्ला, रफियाबाद से ताहिर सोमानी,त्रेहगाम से साजाद खान, लोलाब से शादाब ज़हीन को टिकट दिया है.
साभार सहित
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025