मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव

POLITICS

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दिवंगत मुख्तार अंसारी के घर पर नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। रविवार को अखिलेश यादव भी मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए गाजीपुर पहुंचे। अखिलेश ने दिवंगत माफिया के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी की कब्र पर भी जा सकते हैं। बता दें कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्हें जेल में जहर दिए जाने के आरोप लगे थे।

समाजवादी पार्टी समेत पूरे विपक्ष ने जेल में मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर निशाना साधा था। मुख्तार अंसारी ने मौत से पहले कोर्ट को चिट्ठी लिखकर जहर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी। इसके कुछ ही दिन बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद से विपक्ष के कई नेता मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव भी रविवार को गाजीपुर पहुंचे। अखिलेश ने मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी से मुलाकात भी की।

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि अफजाल अंसारी गाजीपुर से सपा प्रत्याशी हैं। उनके भाई मुख्तार अंसारी की जिस तरीके से मौत हुई, उसके बाद उनके परिवार को सपा अध्यक्ष सांत्वना देने के लिए जा रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी अंसारी के घर पहुंचे थे और परिवार को सांत्वना दी थी। उन्होंने तभी बताया था कि अखिलेश भी जल्द ही गाजीपुर आकर मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलेंगे।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh