पहलवानों से मिलने हरियाणा के झज्जर में अखाड़े पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

POLITICS

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहलवानों से मिलने हरियाणा के झज्जर स्थित वीरेंद्र आर्य अखाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने पहलवान बजरंग पुनिया सहित बाकी पहलवानों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पुनिया ने कहा- “वह हमारा रूटीन देखने आए, साथ ही कुश्ती और कसरत पर हाथ आजमाया”

मुलाकात के बाद एक पहलवान ने कहा- “हम हर दिन की तरह आज भी प्रैक्टिस करने आए थे और हमें कोई जानकारी नहीं थी कि वो आने वाले हैं. वह सुबह करीब 6:15 बजे यहां पहुंचे. उन्होंने हमारे साथ व्यायाम किया और फिर उन्होंने हमें अपने व्यायाम और खेल के बारे में बताया.”

राहुल गाँधी ने इस दौरे के बाद एक्स पर लिखा- “आज झज्जर के छारा गांव में भाई विरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंच कर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान भाइयों के साथ चर्चा की.”

“सवाल सिर्फ एक है- अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा?”

राहुल गांधी की पहलवानों से मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब नए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को लेकर विवाद चल रहा है. संजय सिंह बीते सप्ताह फ़ेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए. वो पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं.

पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, उन पर एफ़आईआर और गिफ़्तारी की मांग को लेकर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे.

संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद साक्षी मलिक ने हताश होकर कुश्ती छोड़ने का एलान किया. बजरंग पुनिया ने पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने की घोषणा की.

मंगलवार को विनेश फोगाट ने कहा है कि वो अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटा रही हैं. बीते दिनों खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ की नयी ईकाई को सस्पेंड करने के फ़ैसला लिया.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh