Gold investment

यहां से खरीदो सोना, बाजार से सस्ता और सुरक्षा का झंझट भी नहीं, ऑनलाइन खरीदने पर छूट

BUSINESS NATIONAL PRESS RELEASE

New Delhi, Capital of India. सरकार सस्ती दरों पर सोना खरीदने का एक और मौका दे रही है। निवेशक (Gold Investment) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond) के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना 24 मई से शुरू हो गई है और 28 मई तक चलेगी। यहां बाजार भाव से 1130 रुपये सस्ता है।

कितना सस्ता

सोवरेन गोल्ड बांड की दूसरी किश्त के लिए 4,842 रुपये प्रति ग्राम मूल्य तय किया गया है। यानी 48420 प्रति 10 ग्राम। गोल्ड बांड को ऑनलाइन खरीदने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। आगरा के सर्राफा बाजार में 24 मई को 10 ग्राम सोने का भाव 49,550 रुपये था। यानी 4955 रुपये प्रति ग्राम। 23 मई को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 49,690 रुपये था। 24 मई के भाव से तुलना करें तो सोवरेन गोल्ड बांड के तहत सोना 1130 रुपये सस्ता है।

न्यूनतम निवेश एक ग्राम

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम है। गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी हो रही है।

क्या है लाभ

मेच्योरिटी पर यह टैक्स फ्री होता है। भारत सरकार द्वारा समर्थित होने से डिफॉल्ट का खतरा नहीं होता है। फिजिकल गोल्ड की बजाए गोल्ड बांड को मैनेज करना आसान और सुरक्षित होता है। इसमें शुद्धता का कोई झंझट नहीं होता और कीमतें सबसे शुद्ध सोने के आधार पर तय होती हैं। गोल्ड बांड पर ऋण की सुविधा मिलती है।