‘कसौटी जिंगदी की 2’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम शुभावी चौकसी कमाल की एक्ट्रेस हैं। सॉफ्ट और ग्रे शेड, दोनों ही तरह के किरदार में ये सही बैठती हैं। वह अपने काम को लेकर काफी पैशनेट हैं। लेकिन रविवार की छुट्टी को लेकर यह बिलकुल भी समझौता नहीं करतीं। उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा संडे को काम किया, लेकिन जब उन्होंने इस दिन की छुट्टी मांगी तो उनको दो शोज से हाथ धोना पड़ गया।
शुभावी ने बताया, ‘जब मैंने काम करना शुरू ही किया था, मैं संडे के दिन काम करती थी। लेकिन जब मेरा बेटा आरव हुआ और आराम किया तो मुझे यकीन था कि शुरू करने के बाद मैं अपने बेटे और पति के साथ समय बिताने के लिए एक दिन की छुट्टी लूंगी। मेरे लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना जरूरी है इसलिए मैंने 2012 में ऐसा करना शुरू कर दिया था। हफ्ते में एक दिन छुट्टी लेती थी।’ शुभावी ने आगे बताया कि उनकी और मेकर्स की थोड़़ी तनातनी हो जाती थी। वह बताती हैं, ‘जब मैंने लोगों को अपने संडे ऑफ के बारे में बताया तो उन्होंने कहा, ‘मैम ये तो नहीं हो सकता। लेकिन जब मैंने उनको जोर दिया और इसे कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने को कहा तो वह पहले तो हिचकिचाए ऐसा करने में। लेकिन बाद में उन्होंने मेरी बात समझी और मेरी मांग मान ली। कई मेकर्स मेरी बात समझते हैं।’
संडे की छुट्टी मांगने पर शो से शुभावी को निकाला
हालांकि शुभावी को कुछ शोज से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने खुलासा किया, ‘मुझे संडे को छुट्टी मांगने पर दो शोज से हाथ धोना पड़ गया था। मैं उनका प्वॉइंट समझती हूं लेकिन मुझे इसकी जरूरत है क्योंकि मुझे अपने बेटे का ख्याल रखना है। और मैं उसके साथ समय बिताना चाहती हूं। संडे को हम फिल्में देखने जाते हैं, कुछ आउटडोर एक्टिवीटीज करते हैं। मैं अपने पति के साथ भी समय बिताती हूं।’ शुभावी को लगता है कि अब इसे इंडस्ट्री में जरूरी बना देना चाहिए। ‘लोगों को अपनी वीकली ऑफ मिलने चाहिए। कायदे से तो उनको संडे पर ऑफ मिलना चाहिए।’
-एजेंसियां
- Agra News: उटंगन और खारी नदियों के हेड जल शून्य,जल संचय संरचनाये निष्प्रयोज्य – सिविल सोसाइटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025
- Agra News: श्रीबालाजी धाम आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन, निकाली गयी दिव्य कलश यात्रा - March 5, 2025