थाईलैंड के एक प्री-स्कूल चाइल्ड डे केयर सेंटर में पूर्व पुलिस अधिकारी ने गोलियां चलाई हैं. इस गोलीबारी में कम से कम 31 लोग मारे गए हैं.
थाईलैंड के एक प्री-स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 31 लोगों के मरने की खबर आ रही है। एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने प्री-स्कूल चाइल्ड डेकेयर सेंटर पर इस गोलीबारी को अंजाम दिया है। देश के उत्तर-पूर्व में नोंग बुआ लाम्फू में हुए हमले के बाद से बंदूकधारी फरार है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि हताहतों में बच्चे और वयस्क भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि हमलावर ने बच्चों और वयस्कों पर गोलियां बरसाईं और चाकू से हमला किया और अब फरार है। हमले का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
नेशनल पुलिस के प्रवक्ता अचयों क्रैथोंग ने बताया कि घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत की है। प्रवक्ता के मुताबिक कम से कम 31 लोगों के मरने की खबर है। हमलावर के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है। थाईलैंड में बंदूक के मालिकों की दर क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक है।
अवैध हथियार थाईलैंड के लिए मुसीबत
थाईलैंड में बंदूकों के आंकड़ों में अवैध हथियारों की एक बड़ी संख्या शामिल नहीं है जिनमें से कई हथियार लंबे समय से संघर्षग्रस्त पड़ोसियों से सीमाओं के पर से लाए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं दुर्लभ हैं लेकिन साल 2020 में ऐसी ही एक घटना ने थाईलैंड को चौंका दिया था। एक प्रॉपर्टी डील से नाराज एक सैनिक ने चार इलाकों में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। इसमें 29 लोगों की मौत और 57 लोग घायल हुए थे।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025