बांग्लादेश: लगातार चौथी बार भारी बहुमत से सत्ता में लौटी शेख हसीना

INTERNATIONAL

बांग्लादेश के आम चुनावों में शेख हसीना की ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ (BNP) ने भारी बहुमत हासिल कर लिया है। इसके साथ ही शेख हसीना बांग्लादेश की सत्ता बरकरार रह गई। वो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी हैं और चौथी बार भी 299 सीटों के लिए हुए मतदान में 223 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर ली।

शेख हसीना का बांग्लादेश की सत्ता में लौटना भारत के लिए भी खुशखबरी है। भारत के लिहाज से हसीना की जीत का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है कि मालदीव, नेपाल और तुर्किये जैसे देशों में भारत विरोधी दलों ने सरकार बना ली है। इस कारण भारत का मुखर विरोध करने वाले चीन-पाकिस्तान जैसे देशों की लिस्ट लंबी हो रही थी।

शेख हसीना की पहचान भारत समर्थक नेता की है। उन्होंने चुनावों के दौरान भारत के साथ बांग्लादेश की दोस्ती का जिक्र भी किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh