Agra, Uttar Pradesh, India. 1008 मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव दिवस पर जयपुर हाउस जैन मंदिर में मूलनायक भगवान के तीनों कल्याणक हर्षोल्लास के साथ मनाए गए। श्री शांतिनाथ भगवान की बड़ी प्रतिमा का मस्तकाभिषेक और शांति धारा एवं निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया।
महामस्तकाभिषेक और शांति धारा की बोली
बड़ी प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक और शांति धारा बोली द्वारा हुई। मुख्य परम निर्वाण लाडू की न्योछावर 5100/-रुपये और महानिर्वाण लाडू की न्योछावर राशि ₹1100/- पर लाडू चढ़ाए गए। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लड्डुओं का वितरण हुआ। इसके अलावा अन्य सभी को छोटे लाडू चढ़ाने की व्यवस्था भी की गई।
आयुर्वेदिक परमार्थ औषधालय का शुभारंभ
बुधवार को प्रातः 9:30 बजे श्री शांति जिनम् आयुर्वेदिक परमार्थ औषधालय का भव्य शुभारंभ किया गया,जिसमें प्रमुख आयुर्वेद चिकित्सक सिद्धार्थ जैन,एम.डी मरीजों का उपचार करेंगे। औषधालय में कोई भी व्यक्ति उपचार करा सकता है। आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारम्भ फीता खोलकर प्रमुख समाजसेवी एवं प्रतिमाधारी श्रेष्ठीगण डॉक्टर सुरेश चंद जैन जयपुर हाउस और माया जैन बैंक कॉलोनी ने किया। श्री शांतिनाथ युवा मंडल द्वारा सभी को मिष्ठान्न वितरण की व्यवस्था की गई।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में दीपक जैन (मसाले वाले), राकेश जैन (पर्दे वाले), तपेश जैन, अजीत रावका, अमित जैन सेठिया, पंकज जैन, राहुल जैन, मोहित जैन, शैलू जैन, अजय जैन, पवन जैन, महावीर जैन, प्रमोद रावका, रविंदर जैन, सरिता काला, रुचि जैन, राखी रावका, एकता जैन, आशा जैन, वंदना जैन, पूनम जैन, राजीव जैन, शिल्पी जैन, श्वेता जैन, राखी जैन आदि मौजूद थे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025