nirmala dixit agra

जिला अस्पताल में तीन बार नाराज हुईं यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित

HEALTH POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षितने सर्किट हाउस में महिलाओं को उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा, शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की वस्तुस्थिति व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा की। जिला अस्पताल आगरा में टीकाकरण देख तीन बार नाराज हुईं। वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था।

वैक्सीनेशन के लिए कि ग्राम पंचायतवार रोस्टर बनाएं

निर्मला दीक्षित ने कहा कि ग्राम पंचायतवार रोस्टर बनाकर मोबाइल वैन के माध्यम से वैक्सीनेशन कराया जाय। संदिग्ध कोविड-19 मरीजों की जॉच करवाकर उन्हें मेडिकल किट समय से उपलब्ध कराई जाए। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केन्द्रों पर कोई असुविधा न हो, इसके लिये केन्द्र पर रैम्प की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि आमजन को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाय, जिससे अधिक से अधिक लोग टीका लगवायें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने क्या  बताया

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को अनाज एवं पोषाहार आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आमजन को कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण कराने के लिये भी जागरूक किया जा रहा है। निगरानी समितियों के द्वारा संदिग्ध कोविड-19 मरीजों की जॉच करवाकर उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करायी जा रही है।

सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्मला दीक्षित।

तीसरी लहर से निपटने की तैयारी करें
श्रीमती दीक्षित ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जॉच की जाय। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण व आयरन आदि की दवायें तथा प्रसव के समय किसी प्रकार की समस्या न हो। कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

महिला कल्याण अधिकारी ने क्या बताया
महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजना, रानी लक्ष्मी बाई योजना एवं मिशन शक्ति सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट/जिला प्रोबेशन अधिकारी अरुण यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।  

निरीक्षण करते हुए निर्मला दीक्षित।

गर्भवती को दी जा रही सुविधओं का जायजा लिया
राज्य महिला आयोग की  सदस्य निर्मला दीक्षित ने बैठक के पश्चात् कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों यथा- जिला अस्पताल, लेडी लायल अस्पताल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-मन्टोला, धाकड़ धर्मशाला, कॉसमॉस मॉल, जीवनी मण्डी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय-नगलाधनी एवं टेढ़ी बगिया स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस्लाम नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।

जिला अस्पताल
उन्होंने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोविड-19 गाइड-लाइन यथा- सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का अनुपालन न कराये जाने पर नाराजगी प्रकट की। उपस्थित आमजन से सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं कोविड-19 टीका लगाने का आग्रह किया। उन्होंने महिलाओं एवं पुरुषों के लिए एक ही लाइन लगी होने पर नाराजगी प्रकट की। अलग-अलग लाइन लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने टीकाकरण कराने आये लोगों से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि पैरासीटामोल दवा नहीं दी गई है। उन्होंने इस पर नाराजगी प्रगट करते हुए कोविड-19 टीकाकरण कराने वाले लोगों को पैरासीटामॉल देने के निर्देश दिये।

जिला अस्पताल में टीकाकरण के बारे में जानकारी करते हुए निरीक्षण करते हुए निर्मला दीक्षित।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रमण्टोला
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-मण्टोला के निरीक्षण के दौरान कहा कि गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली अवश्य उपलब्ध कराई जाए। हीमोग्लोबिन की जॉच समय-समय पर किये जाने के निर्देश दिये। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-टेढ़ी बगिया स्थित इस्लाम नगर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक प्रकार से न पाये जाने पर नाराजगी प्रगट की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।