कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बहुत ही सनसनीखेज हत्याकांड की घटना सामने आई है। एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ ने गोवा में अपने ही चार साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। वह भी बाद बेटे की लाश को बैग में भरकर कर्नाटक ले जा रही थी कि गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने वारदात को गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में अंजाम दिया है। डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया है कि बेटे की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया है कि AI कंपनी की CEO सूचना सेठ का अपने पति से संबंध विच्छेद हो गया था लेकिन न्यायालय ने सेठ को बच्चे से उसके पिता को सप्ताह में रविवार को मिलाने का आदेश दिया था। यह बात सूचना सेठ को नागवार गुजरा। इसके बाद ही उसने अपने बेटे की हत्या की योजना बना डाली।
इसी योजना के तहत सेठ शनिवार के दिन बेटे को लेकर गोवा आ गई। यहां होटल में उसने अपनी ही कोख से जन्मे चार साल के बेटे की हत्या कर दी। वह भी सिर्फ इसलिए कि बेटे से उसका पूर्व पति मिलने न पाए। सूचना सेठ ने 2010 में शादी की थी। 2019 में बेटा पैदा हुआ और 2020 से ही पति से इतना विवाद हुआ कि तलाक हो गया।
बेटी की देखभाल का जिम्मा न्यायालय ने मां सूचना सेठ को दिया लेकिन एक दिन रविवार को बेटे से मिलने का अधिकार पिता को दिया और यही आदेश मासूम के लिए जानलेवा बन गया। इसके बाद पति उसके बेटे से किसी भी तरह न मिलने पाए इसके लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।
ऐसे लगा पुलिस को वारदात का पता?
गोवा के जिस होटल में सूचना सेठ रूकी थी वहां अपने बच्चे के साथ आई थी। वापसी में सेठ को अकेला देख जब स्टाफ ने बच्चे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे उसने पहले ही भेज दिया। सफाई के दौरान जब कमरा खोला गया तो खून के धब्बे मिले और फिर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस सक्रिय हो गई।
टैक्सी चालक ने पहुंचा पुलिस स्टेशन
पुलिस ने तत्काल ही सेठ को ले जा रहे टैक्सी चालक से संपर्क साधा और सीधे नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा। इसके बाद टैक्सी चालक ने महिला को पुलिस स्टेशन ले जाकर गिरफ्तार करा दिया। यह पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में था। इसके बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
-एजेंसी
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025