agra mandal vyapar sangthan

इस दीपावली दुश्मन देश चीन के माल का पूर्ण बहिष्कार करें- व्यापारी नेता

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा मण्डल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार दीपावली पर वह उत्साह नहीं रहेगा जो अभी सदियों से होता चला आया है। इन परिस्थितियों में भी व्यापारी नेताओं ने उन व्यापारियों से अपील की है कि जो व्यापारी दीपावली पर बिजली की झालरें, ऑटोमोबाइल्स, चायना से आने वाले खिलौने व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि को बेचने व मंगाने से परहेज करें। चायना भारत को ही नहीं पूरे विश्व के देशों को टारगेट बना चुका है। सभी देशों ने चायना की हरकतों से सबक लेते हुए चायना से व्यापार बंद कर दिया है।

दुश्मन देश है चीन

आगरा मण्डल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने आगरा के सभी व्यापारी भाईयों व आम जनता से निवेदन किया है कि वह दुश्मन देश चायना का सामान न तो खरीदें और ना बेचें ऐसा करके चायना की आर्थिक कमर तोड़ दें।

इन्होंने किया निवेदन

निवेदन करने वालों में संगठन के गोविन्द अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, चरनजीत थापर, पवन बंसल, विकास मोहन बंसल, रमाशंकर गोयल, अरविन्द बंसल, संजय कुण्डलानी, रिंकू अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दर्शन थवानी, सुरेन्द्र आहूजा, उमाकान्त अग्रवाल, लाजपत राय तनेजा, दीपेश अग्रवाल, राकेश नारंग, नरेश जैन, जोगेन्द्र लूथरा, बब्बू साहनी, संजय अग्रवाल, दर्शन सिंह सिकरवार, प्रदीप लूथरा आदि हैं।

चित्र परिचयः फाइल फोटो