अरुण गोविल को देख जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा पूरा पांडाल – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

अरुण गोविल को देख जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा पूरा पांडाल

Crime

 

 

मैनपुरी/ पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह ने जनपद की ऐतिहासिक एवं सुप्रसिद्ध श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी पंडाल में अयोध्या शोध संस्थान सांस्कृतिक कला केंद्र के निदेशक डा. लवकुश द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित रामायण काॅन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देश की संस्कृति को संवर्धन, बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

विभिन्न जनपदों में देश के नामचीन कलाकारों के माध्यम से आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से मूल विरासत, सनातन संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहर की यादें ताजा हो रही है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैनपुरी की जनता ने मुझे चुनकर सरकार में भेजा और सरकार ने मुझे पर्यटन एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुझे इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी, इस दायित्व का निर्वहन करते हुए संस्कृति विभाग के चयनित कलाकारों के माध्यम से प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम आयोजित कराकर सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

नवरात्रि की प्रारंभ तिथि 22 मार्च से जिले के देवी मंदिरो में भजन-कीर्तन प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाएगा, रामनवमी के दिन मंदिरों में अखण्ड रामायण का पाठ होगा। उन्होंने कहा कि संस्कृति कार्य विभाग ने जब नवरात्रि के दौरान यह कार्यक्रम कराने का शासनादेश जारी किया तो भाजपा शासित कई राज्यों ने इस शासनादेश की मांग करते हुए कहा कि वह भी अपने-अपने राज्यों में उत्तर प्रदेश से प्रेरणा लेकर रामनवमी के दौरान इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराएगें। उन्होंने कहा कि रामायण काॅन्क्लेव का शुभारंभ जनपद चित्रकूट से हुआ और इसका समापन अयोध्या में होगा इस दौरान प्रदेश के अन्य 13 जनपदों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार, जिन्हे पदमश्री, पदम-विभूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं, के द्वारा आज कार्यक्रम कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है, यह राष्ट्रीय, सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में रामराज लाने का कार्य कर रही है ताकि कोई भी व्यक्ति दुखी न हो, किसी को कोई कष्ट न हो, सभी सुखी, निःरोगी रहकर विकास की मुख्यधारा से जुड़कर सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।

अविनाश कृष्ण सिंह ने जन-प्रतिनिधियों, कलाकारों का आभार व्यक्त करते हिुए कहा कि जनपद का सौभाग्य है कि यहां से पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का नेतृत्व किया जा रहा है, पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश की गौरवमयी सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में प्रदेश के 15 जनपदों में रामायण काॅन्क्लेव का आयोजन कराने का निर्णय पर्यटन विभाग द्वारा लिया गया जिसमें मैनपुरी को भी शामिल कर यहां के लोगों को मशहूर कलाकारों को देखने और सुनने का अवसर मिला।पद्म श्री पुरूस्कार से सम्मानित, कालबेलिया लोककनृत्य को पहचान दिलाने वाली राजस्थानी लोक-नृत्यागंना गुलाबो सपेरा आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल को श्रोताओं ने जैसे ही अपने सामने देखा, पूरा पंडाल ’’जय श्री राम’’ के नारों से गूंज उठा। उन्होंने उपस्थित लोगों को कई अनसुने प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, किशनी, कुरावली नवोदिता शर्मा, गोपाल शर्मा, आर.एन.वर्मा, युगान्तर त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार के अलावा जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, आर.एस.एस. विभाग संघचालक वीरेन्द्र सिंह , पूर्व विधायक अशोक सिंह चैहान, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, ब्लाॅक प्रमुख जागीर मुनेष चैहान, अमित गुप्ता, उदय चैहान, बबलू पाण्डेय, धीरू राठौर, सुमन्त गुप्ता, रामौतार एड. सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh