लखनऊ। अयोध्या में पकड़े गए तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों से पूछताछ के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. खासतौर पर राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां रेड और येलो जोन में लगे सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़ कर एआई के माध्यम से निगरानी की जा रही है. यही नहीं, आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक अयोध्या में खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन SFJ के 3 सदस्य पकड़े गए हैं. इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि इनके मंसूबे क्या थे. फिलहाल पूरे प्रदेश में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट जारी रहेगा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी की कंपनियों को रिजर्व रखा गया है. इसी प्रकार एनएसजी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद हैं. एंटी माइन व एंटी ड्रोन सिस्टम समेत अन्य अत्याधुनिक उपकरणों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रामनगरी में सुरक्षा बढ़ाते हुए 13 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इन सभी पुलिसकर्मियों को हर समय चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस अफसर शामिल हैं. इसके अलावा 44 एएसपी, 140 सीओ, 208 इंस्पेक्टर और 1196 सब इंस्पेक्टरों के अलावा 5 हजार से अधिक कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं. इसके अलावा 26 कंपनी पीएसी, 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एटीएस व एसटीएफ की टीम को भी यहां तैनात किया गया है.
मुख्यालय से मिले इनपुट के मुताबिक राम मंदिर में लगे कैमरों से तो निगरानी हो ही रही है, अयोध्या नगर में यलो व रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन सभी कैमरों को भी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से जोड़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से निगरानी हो रही है.
इसी के साथ आसपास के जिलों में चेकिंग बढ़ाने के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सघन जांच पड़ताल शुरू की गई है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकरनगर, गोंडा व गोरखपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले मार्गों पर पहले से ही वाहनों का प्रवेश प्रतबंधित है. केवल आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
– एजेंसी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026