प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव किया है। पहले जारी कार्यक्रम में दोनों कक्षाओं की हिंदी परीक्षा एक ही पाली में निर्धारित थी, लेकिन अब संशोधित शेड्यूल में इन परीक्षाओं का समय अलग-अलग कर दिया गया है।
नया टाइम टेबल इस प्रकार है:
पहली पाली (8:30 से 11:45 बजे तक): हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी परीक्षा
दूसरी पाली (2:00 से 5:15 बजे तक): इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी परीक्षा
इंटरमीडिएट संस्कृत परीक्षा: अब 12 मार्च 2026 को दूसरी पाली में आयोजित होगी।
क्यों किया गया बदलाव:
पहले जारी कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की हिंदी परीक्षा एक साथ आयोजित होनी थी। इससे करीब 45 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा एक ही समय में होती, जिससे परीक्षा केंद्रों की क्षमता पर दबाव बढ़ जाता और प्रशासनिक दृष्टि से भी कठिनाइयां खड़ी हो सकती थीं। इन्हीं कारणों से परिषद ने परीक्षा का समय बदलते हुए नया शेड्यूल जारी किया है।
साभार सहित
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026