एसबीआई का ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट, एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं

BUSINESS

 

नई द‍िल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक ने देश के लोगों को न्यू ईयर का जबरदस्त गिफ्ट दिया है. भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. नई ब्याज दर 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर लागू हैं. नई दर आज यानी 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने एक साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल को छोड़कर बाकी सभी एफडी की दरों में इजाफा किया है. खास बात तो ये है कि एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करीब 10 महीनों के बाद यानी फरवरी 2023 के बाद किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बैंक की ओर से किस किस एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

एसबीआई ने इन एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें

एसबीआई ने 7 दिनों से लेकर 45 दिन की एफडी की ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है. जिसके बाद ब्याज दर 3.50 फीसदी हो गई है. 46 दिनों से 179 दिनों की एफडी पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है जिसके बाद बैंक इस एफडी पर 4.75 फीसदी का रिटर्न देगा. 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर एसबीआई ने दरों में 50 बीपीएस की वृद्धि की है. इस एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी की ब्याज दर देगा. बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की एफडी पर 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है और अब ब्याज दर 6 फीसदी हो गई है. 3 साल से 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर 25 बीपीएस ज्यादा यानी 6.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. बैंक ने आखिरी बार एफडी दरों में फरवरी 2023 में बदलाव किया था.

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

Free पढ़ने के लिए क्लिक करें। फाइव स्टार रेटिंग और कमेंट का भी अनुरोध है। 5 Star rating and comments please

इन बैंकों ने दिसंबर 2023 में FD दरों में बढ़ोतरी की

इसके साथ, एसबीआई दिसंबर 2023 में एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला पांचवां बैंक बन गया. बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी इस महीने अपने टर्म डिपॉजिट पर दरें बढ़ाईं हैं. दर में बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई हैं जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh