ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों के लिए सनातन संघ देगा CM योगी को पॉवर ऑफ अटॉर्नी – Up18 News

ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों के लिए सनातन संघ देगा CM योगी को पॉवर ऑफ अटॉर्नी

NATIONAL

 

भगवान शिव की नगरी वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद केस की लम्बी समय से चल रही सुनवाई में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया जाएगा।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के पांच केस के मामले की पैरवी अब विश्व वैदिक सनातन संघ अब सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेगा। इसकी पैरवी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सभी मुकदमों की पॉवर ऑफ अटॉर्नी भी दी जाएगी।

केस की पैरवी को पॉवर ऑफ अटॉर्नी

विश्व वैदिक सनातन संघ के मुखिया जितेन्द्र सिंह विसेन ने बताया कि हमने सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सभी मुकदमों की पैरवी में शामिल करने की योजना बना ली थी। अब उसको मूर्तरूप दिया जा रहा है। हम सीएम योगी आदित्यनाथ को इस केस की पैरवी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी देने के लिए 15 नवंबर तक सभी लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी कर लेंगे।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़े सभी केस की बड़ी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़े सभी केस की बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। इस संस्था के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन बताया कि ज्ञानवापी से जुड़े जितने भी केस उनकी संस्था में उनके नेतृत्व में लड़े जा रहे हैं उन सभी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे। इस संबंध में समस्त कानूनी कार्रवाई 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

विश्व वैदिक सनातन संघ लड़ रहा ज्ञानवापी परिसर के पांच मुकद्दमे

विश्व वैदिक सनातन संघ ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से संबंधित लगभग सभी मुकदमे फाइल कर रखे थे। अब इनके पास पांच केस हैं। इसमें मां श्रृंगार गौरी केस, भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के अलावा तीन अन्य मुकदमे हैं।

माना जा रहा है कि विश्व वैदिक सनातन संघ सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहा है। अब देखना है कि मुख्यमंत्री का इस पर क्या रुख रहता है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh