आगरा मेट्रो कर्मचारी एक घंटा श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़े – साफ-सफाई कर लोगों को किया प्रेरित – AGRA BHARAT – HINDI DAINIK NEWS PAPER

आगरा मेट्रो कर्मचारियों ने एक घंटा श्रमदान कर लोगों को किया प्रेरित

NATIONAL

 

154वीं गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर यूपीएमआरसी ने किया पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के नेतृत्व में यूपी मेट्रो कर्मचारियों ने गांधी जी की 154 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को एक घंटा स्वच्छता अभियान को समर्पित किया। यूपीएमआरसी के अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सुबह 10 बजे लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो स्टेशनों के आस-पास श्रमदान कर सफाई की। इस दौरान यूपीएमआरसी के कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की और अपने करीब मौजूद गली, महोल्ला, सड़क, पार्क, नदी, झील आदि को साफ करने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परियोजना निदेशक कार्यालय, डिपो परिसर, ताज ईस्ट गेट, बसाई एवं फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बता दें कि यूपी मेट्रो स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता सप्ताह माना रहा है। इस अभियान के इस सप्ताह आगरा मेट्रो टीम द्वारा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “यूपीएमआरसीएल स्थापना के समय से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ सिद्धांत का ईमानदारी से पालन कर रहा है। निर्माण चरण से लेकर संचालन, परियोजना स्थलों और मेट्रो स्टेशनों तक स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। सफाई टीम इतनी अच्छी तरह से प्रशिक्षित है कि वे मेट्रो स्टेशनों की स्वच्छता को भगवान की तरह मानते हैं। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने आसपास स्वच्छता को प्राथमिकता दें।

Dr. Bhanu Pratap Singh