उत्तर प्रदेश के रामपुर में जनरथ बस रोककर नमाज पढ़ाने वाले कनडक्टर ने मैनपुरी में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके ऊपर आरोप लगा था कि मोहित यादव ने 3 जून की रात दो यात्रियों को नमाज पढ़ने के लिए बस रुकवाई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मोहित की संविदा समाप्त कर दी गई थी।
इससे परेशान होकर परिचालक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सोमवार को बरेली के रोडवेज कर्मचारियोंको जब जानकारी हुई तो इस बार सभी संगठन आक्रोशित हो उठे। उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने बैठक को निरस्त कर दिया।
परिवहन कर्मचारियों के अनुसार छह जून को बरेली से दिल्ली जनरथ लेकर चालक कृष्ण पाल सिंह और संविदा परिचालक मोहित यादव गए थे। रामपुर के पास दो यात्रियों ने नमाज का वक्त बताकर तीन मिनट बस रुकवा ली।
दोनो यात्रियों ने नमाज पढ़ी। उसका वीडियो और फोटो वायरल हो गया। मामले की शिकायत ट्वीटर के द्वारा की गई थी। बरेली डिपो के एआरएम ने मामले में चालक कृष्ण पाल सिंह को बर्खास्त कर दिया। मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी थी।
आरोप है कि तभी से मृतक मोहित परेशान था। वह अपने घर मैनपुरी चला गया। रविवार को मोहित ने मैनपुरी में कालिका एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के शाखा मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि बैठक सोमवार को निरस्त कर दी गई।
- होली पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक - March 13, 2025
- CO संभल अनुज चौधरी को पाक खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा, पिता ने की सरकार से सुरक्षा की मांग - March 13, 2025
- Yashaa Global Capital Secures Financial Services Permission to Establish a Global Sports VC Fund - March 13, 2025