paliwal park agra

Live Story Time की खबर का असरः बच गया हमारा पालीवाल पार्क, नहीं बनेगा स्ट्रीट वेंडिंग जोन

REGIONAL

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Uttar Pradesh के Agra में Live Story Time की खबर का बड़ा असर हुआ है। हमारा पालीवाल पार्क बच गया है। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आगरा की ओर से कहा गया है कि हम पालीवाल पार्क में कुछ नहीं करेंगे।

Live Story Time ने एक सितम्बर, 2023 की रात्रि में ‘अब आगरा के ऐतिहासिक पालीवाल पार्क को बर्बाद होने से कोई माई लाल रोक नहीं सकता’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद डूडा के अधिकारी का फोन आया। बताया कि हम पालीवाल पार्क स्थित सेंट जॉन्स लाइब्रेरी की तरफ सड़क पर वेंडिंग जोन बना रहे हैं। हरियाली को कोई नुकसान नहीं होगा। इस पर मैंने सुझाव दिया कि आप डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय स्थित पार्क में बना लीजिए, बहुत बड़ा पार्क है। अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों को भ्रम है कि हम हरियाली को नुकसान पहुँचा रहे हैं। अधिकारी ने कार्यालय में पूरा प्रोजेक्ट देखने के लिए आमंत्रित किया। मैंने उन्हें प्रदीप खंडेलवाल का मोबाइल नम्बर दिया कि इनसे बात करो। मैं तो पत्रकार हूँ परन्तु पालीवाल पार्क में वेंडिंग जोन का समर्थक नहीं हूँ। लोगों को रोजगार मिले, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि पार्क में काम हो।

कुछ देर बाद अधिकारी का फोन आया कि पालीवाल पार्क में अब हम कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वेंडिंग जोन नहीं बनेगा, उत्तर दिया कि नहीं बनेगा। क्या यह सूचना आपके नाम से आधिकारिक रूप से दी जा सकती है तो उत्तर दिया कि नहीं। ऊपर से कहने का निर्देश हुआ है। अब लगता है कि पालीवाल पार्क को वेंडिंग जोन से छुटकारा मिल गया है। समय सहते प्रकृति प्रेमी जाग्रत हो गए तो समस्या का समाधान हो गया।

पढ़िए लाइव स्टोरी टाइम की वह खबर जिसके बाद पालीवाल पार्क बचा…

अब आगरा के ऐतिहासिक पालीवाल पार्क को बर्बाद होने से कोई माई लाल रोक नहीं सकता

Dr. Bhanu Pratap Singh