RSS workers

कोरोना काल में RSS ने पत्रकारों को बांटे सुरक्षा उपकरण

HEALTH NATIONAL REGIONAL

आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी ने कहा कि आपातस्थिति में संघ ही समाज की सेवा करता है।

Agra (Uttar Pradesh, India)। कोरोना काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ Rashtriya Swayamsevak Sangh (आरएसएस) ने पत्रकारों journalists की सुध ली है। अपना जीवन संकट में डालकर हर खबर जनता तक पहुंचाते हैं पत्रकार। संघ ने पत्रकारों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए ताकि सुरक्षित रह सकें। साथ ही सूखा जलपान उपलब्ध कराया।

पीपीई किट भी दी

आगरा विभाग के प्रचार विभाग द्वारा हरीपर्वत चैराहे पर पत्रकारों को सुरक्षा किट प्रदान की। प्रांत सह कार्यवाह प्रमोद शर्मा, आगरा विभाग के संघचालक हरीशंकर शर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी, समाजसेवी राजेश खुराना, समाजसेवी संतोष सिकरवार, मनोहर लाल चुघ,  छावनी के प्रचार प्रमुख ललित दक्ष ने पत्रकारों को सूखा जलपान, सेनिटाइजरsanitizers t, मास्क mask व पीपीई किट PPE Kit प्रदान की।

मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रांत सह कार्यवाह प्रमोद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डाल कर घर-परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में लोगों तक समाचार पहुंचा रहे हैं। विभाग संघचालक हरीशंकर शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना को लेकर पत्रकार अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने में लोगों को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है।

लॉकडाउन से सतत सेवा

श्री निरंकारी ने बताया कि आपातस्थिति में संघ ही समाज की सेवा करता है। प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन, जलपान कराया जा रहा है। लॉकडाउन की तारीख से यह क्रम निरंतर चल रहा है।