30 मई को रात्रि नौ बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी चर्चा
संघ के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला अनुभव साझा करेंगे
Agra (Uttar Pradesh, India)। विदेशों में रह रहे आगरा के निवासियों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 30 मई की रात्रि 9 बजे संवाद स्थापित करेगा। आगरा विभाग के प्रवासी भारतीयों से वीडियो लिंक के माध्यम से उनकी स्थिति व आगरा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उनके अनुभव प्राप्त किए जाएंगे। आगरा के प्रवासी भारतीयों से आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला संवाद करेंगे। अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे।
42 देशों से संपर्क साधा
आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी ने बताया कि 42 देशों में रहने वाले आगरा के बंधुओं से संपर्क साधा गया है। वीडियो कान्फ्रेंस रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगी। इस बैठक में सहयोग, संवाद, आपसी विश्वास, वैश्विक समस्याओं के प्रति अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया जाएगा। साथ ही उन देशों में किस प्रकार कोरोना संक्रमण का सामना किया और भारतीय संस्कृति आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।