भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। जडेजा फिलहाल चोटिल होने के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है। इसी बीच मीडिया में उनके पिता को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में जडेजा ने अब खुद सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए पूरी सच्चाई बताई है।
रविंद्र जडेजा ने गुजराती में एक ट्वीट कर लिखा, ‘इंटरव्यू में जो भी कुछ कहा जा रहा है पूरी तरह से गलत है, जिसका कोई मतलब नहीं हैं। मैं इस तरह की बातों को नहीं मानता हूं। मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह बहुत निंदनीय है। मैं भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन जब समय आए तब अपनी बात रखूंगा।’
क्या है मीडिया में चल रही खबर?
बता दें कि रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उनके पिता यह कह रहे हैं कि अब मेरे से बेटे से मेरा कोई संबंध नहीं है। जब से उसकी शादी हुई तभी से वह पूरी तरह बदल गया है। अच्छा होता मैं उसे क्रिकेटर नहीं बनाता कम से कम मेरा बेटा तो मेरे पास रहता।
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025