Agra (Uttar Pradesh, India)। कोरोनावायरस के मरीजों को ठीक करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टर्स पर वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इसतरह कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया। आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज पर पुष्पवर्षा की गई। इसके लिए कोरोना योद्धाओं ने वायु सेना का आभार जताया।
अनोखा दृश्य
रविवार की सुबह सा एयरफोर्स की ओर से हेलीकॉप्टर में फूलों को रखकर पायलट रवाना हुए। उनके साथ एक सार्जेंट भी था। उसने सभी जगह अस्पतालों पर पुष्पवर्षा की। पुष्प वर्षा का उद्देश्य कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाना था। उन्हें यह संदेश भी दिया गया कि उनके साथ सेना भी खड़ी है। चिकित्सक यह अनोखा दृश्य देखकर गद्गद् हो गए।
Latest posts by Devesh Sharma (see all)