नितिन कोहली अब तक 2000 परिवारों को बांट चुके हैं राशन किट
सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा, मास्क के साथ विदा किया जा रहा
Agra (Uttar Pradesh, India) । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के निर्देशन में आगरा में सेवा कार्य जारी हैं। वैश्विक महामारी (Epidemic) के दौरान लॉकडाउन (Lock down) की परिस्थिति में गरीब असहाय परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली (Nitin Kohli) द्वारा कमला नगर स्थित अपने निवास पर 200 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।
सामाजिक दूरी का पालन
नितिन कोहली ने बताया कि करोना वायरस की महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते पार्टी अभी तक 2000 परिवार को राशन वितरण कर चुकी है। साथ ही साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष रूप से ध्यान दिया गया कि सोशल डिस्टेंट बनी रहे। लोगों को गर्मी में ठंडा पानी पिलाकर राशन किट दी। मास्क पहना कर घरों की ओर रवाना किया।
इनकी मुख्य भूमिका
राशन किट वितरण में प्रसपा उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, शुभम मित्तल, श्रीमती रिचा सिंह, महानगर अध्यक्ष यूनिस खान, दीपक रेड्डी द्वारा सहयोग किया गया। इस दौरान करनवीर सिंह, वरुण देशभक्त, उमेश सिंह, केशव खत्री, पवन शर्मा, पवन प्रजापति, राजीव पोद्दार, आकाश, शैलश यादव, अनुज जैन आदि उपस्तिथ रहे।