Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. जय श्रीराम सेवा समिति की ओर से कोठी मीना बाजार पर होने जा रही श्रीराम कथा का भूमि पूजन कथा स्थल पर किया गया। भूमि पूजन व यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार से पंडित सुभाष चंद्र शास्त्री के निर्देशन में पंडित कमलकांत, दीपक शर्मा, विष्णु शास्त्री और गोपाल शास्त्री ने सम्पन्न कराया। कथा स्थल पर मुख्य आयोजक सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया, डॉ. मृदुला कठेरिया, मुख्य यजमान धनकुमार जैन, शालिनी जैन ने यज्ञ में आहुति दी।
प्रो. रामशंकर कठेरिया ने दी जानकारी
मुख्य आयोजक प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बताया कि 3 से 11 अप्रैल तक आयोजित होने जा रही पदम विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी की श्री राम कथा का समस्त आगरा वासियों को कथा श्रवण करने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। सभी राम भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा सुनकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
महिला संगीत, मेहंदी और कलश यात्रा
मुख्य यजमान धन कुमार जैन ने बताया कि एक अप्रैल को लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर महिला संगीत और मेहंदी का आयोजन श्री राम कथा से पूर्व किया जा रहा है। दो अप्रैल को बैंडबाजों की स्वरलहरियों पर जयपुर हाउस चिंताहरण मंदिर से लगभग पांच हजार महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी।
डॉ. रामशंकर कठेरिया इटावा से सांसद तो आगरा में रामकथा क्यों करा रहे हैं?
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक चौधरी बाबूलाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, सुरेश चंद गर्ग, बीडी अग्रवाल, सुनील विकल, अजय अवागढ़, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, सुशीला चौहान, नेम कुमार जैन, राकेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राकेश मोहन अग्रवाल, पीयूष सिंघल, आलोक जैन, मनीष अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, निधि बंसल, रजनी अग्रवाल, रजनी चौहान, ममता शर्मा आदि मौजूद रहे।
धर्मगुरु भी हुए शामिल धर्मगुरु भी हुए शामिल
श्री राम कथा के भूमि पूजन में कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, मनकामेश्वर मंदिर मठ के महंत योगेश पुरी, पृथ्वीनाथ मंदिर के महंत अजय राजौरिया, सोमनाथ धाम के रुद्रनाथ गुरु, लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के गोपी गुरु, हलवाई की बगीची स्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर के महंत सुरेन्द्र भारद्वाज भी शामिल हुए।
- क्रिकेट मैदान पर आगरा की महिला जज और महिला वकीलों में भिड़ंत - June 5, 2023
- Lucknow Breaking News – लखनऊ में तेज आंधी से इकाना स्टेडियम का बोर्ड गिरा, तीन लोग दबे, देखिए वायरल वीडियो - June 5, 2023
- दादी को नींद की गोली खिलाकर गहने और एटीएम से रुपये लेकर प्रेमी के साथ फुर्र हुई पोती, Kahani Badi Rochak hai - June 5, 2023