राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब बहुत ही कम समय बचा है, रामलला के दर्शन के लिए आप भी अयोध्या जाने का मन बना रहे हैं लेकिन होटल नहीं मिल रहा तो सरकार ने मोबाइल ऐप Holy Ayodhya App को जारी किया है. रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने वाले लोगों को रहने की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को डिजाइन किया गया है.
रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का मन बना रहे हैं लेकिन होटल नहीं मिल रहा तो Holy Ayodhya App आपका काम आसान बना सकता है. इस ऐप को लोगों की सुविधा के लिए लाया गया है, इस ऐप के जरिए आप कैसे बुकिंग कर सकते हैं?
Ayodhya Development Authority यानी ADA द्वारा इस ऐप को डेवलप किया गया है. एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये ऐप अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इसका मतलब Apple यूजर्स को अभी इस ऐप के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है, एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस ऐप में ज्यादातर होम स्टे ऑप्शन्स लिस्ट किए गए हैं.
Holy Ayodhya App से ऐसे करें बुकिंग
इस ऐप के जरिए रूम बुक करने के लिए आपको क्या करना होगा, आइए जानते हैं. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप इंस्टॉल होने के बाद रूम बुकिंग के लिए फोन नंबर के जरिए आपको ऐप में लॉग-इन करना होगा.
अगर आप केवल सर्च करना चाहते हैं तो ऐप इंस्टॉल होने के बाद बिना फोन नंबर दिए भी रूम के प्राइस देख सकते हैं, लेकिन बुकिंग करने के लिए लॉग-इन करना होगा. आपको जो भी रूम पसंद आए आप उसे Wishlist में डाल सकते हैं, इसके लिए आपको रूम की तस्वीर पर नजर आ रहे Heart आइकन पर क्लिक करना है.
ऐप में नीचे की तरफ आप लोगों को होम, Wishlist, बुकिंग्स और अकाउंट चार ऑप्शन्स दिखाई देंगे. हार्ट आइकन पर टैप करने के बाद रूम ऐप में नीचे की तरफ दिख रहे Wishlist सेक्शन में चला जाएगा जिससे कि आपको बाद में रूम को फिर से ऐप में ढूंढने की मेहनत नहीं करनी होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई भी व्यक्ति 24 घंटे पहले रूम कैंसल करता है तो रिफंड मिल जाएगा लेकिन अगर रूम चेक-इन करने में 24 घंटे से कम समय बचा है तो कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा. इसके अलावा चेक-इन समय दोपहर 2 बजे का होगा.
– एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025