अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों से घायलों की संख्या का अंदाज़ा हो रहा है. सबसे ज़्यादा नुक़सान पक्तिका प्रांत में हुआ है.
इस प्रांत में बड़ी संख्या में घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. यहाँ से आ रही तस्वीरों में घायलों को स्ट्रेचर में ले जाते देखा जा सकता है. एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि मरने वालों की संख्या अभी तक 250 है, लेकिन ये संख्या और बढ़ने की आशंका है.
उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या 150 से अधिक है. जानकारी के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी शहर ख़ोस्त से 44 किलोमीटर दूर स्थित था. भूकंप के झटके अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक़ भूकंप के झटके अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक महसूस किए गए.
-एजेंसियां
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025