दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा पर पुलिस ने कहा, निष्पक्ष जांच की जाएगी

दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा पर पुलिस ने कहा, निष्पक्ष जांच की जाएगी

REGIONAL


दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में शनिवार की शाम हनुमान जयंती पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद रविवार को दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी की बैठक की.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क और आदर्श नगर पुलिस थाने की अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.
इस दौरान उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से शांति, सौहार्द और सद्भाव बनाने की अपील की.
साथ ही यह भी निवेदन किया कि वो किसी भी अफ़वाह और ग़लत सूचना का तुरंत खंडन करें और किसी भी असामाजिक तत्व की संदिग्ध गतिविधि को लेकर पुलिस से संपर्क करें.
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस की ओर से उचित क़ानूनी कार्रवाई करते हुए पेशेवर और निष्पक्ष जांच की जाएगी.
14 लोग गिरफ़्तार
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में शनिवार शाम हनुमान जयंती के मौक़े पर जुलूस के दौरान हिंसा मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
उत्तर-पश्चिम ज़िले की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया है कि इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं जिनमें 8 पुलिसकर्मी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है और उसकी हालत स्थिर है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि इंस्पेक्टर राजीव रंजन जो उस समय जहांगीरपुरी पुलिस थाने इलाक़े में तैनात थे उन्होंने एफ़आईआर में बयान दिया है कि जुलूस शांतिपूर्वक निकल रहा था लेकिन जैसे ही जुलूस सी-ब्लॉक की मस्जिद के पास पहुंचा तो 4-5 लोग जुलूस में शामिल लोगों से बहस करने लगे और इसी दौरान दोनों ओर से पथराव होने लगा.
राजीव रंजन ने एफ़आईआर में बताया है कि पुलिस ने धार्मिक जुलूस के दो समूह बनाए थे ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए लेकिन कुछ समय के बाद दो समुदायों में झड़प शुरू हो गई.
उन्होंने बताया है कि हनुमान जयंती के मौक़े पर पथराव करके सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh