narendra modi

प्रो. एसपी सिह बघेल और राजकुमार चाहर के लिए 25 अप्रैल को आगरा आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो

Election POLITICS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल, 2024 को कोठी मीना बाजार मैदान पर आ रहे हैं। वे आगरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से समय दिया गया है प्रातः 10 बजे। सभा के निमित्ता सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब 4000 पुलिस वाले सुरक्षा में तैनात रहेंगे। हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा ही सुरक्षा है। आपतकाल के लिए वैकल्पिक रूट भी भी बनाया गया है।

24 अप्रैल को कोठी मीना बाजार मैदान पर चारों और पुलिस वाले ही दिखाई दिए। पुलिस आयुक्त जे रवींद्र गौड़ और उपायुक्त सूरज राय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को समझाया कि सुरक्षा कैसे करनी है। सबको ड्यूटी स्थल बताए गए।

कार्यक्रम स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के नेता भी सक्रिय हैं लेकिन उनकी ज्यादा चल नहीं रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी एसपीजी वाले प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं करा रहे हैं। इस पर सभा के पास भी सूचना विभाग नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिए जाएंगे। पास लेने के लिए भी पत्रकार जुगाड़ भिड़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दृष्टिगत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुकी हैं। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अरूण श्रीवास्तव सहित पीडब्लूडी, टोरंट, अग्निशमन इत्यादि समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उनके साथ रहे।

मंडलायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच, पंडाल की तैयारियों का निरीक्षण किया। आदर्श आचार संहिता की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पीडब्लूडी विभाग को उचित मानकों के अनुसार ही कार्यक्रम स्थल को तैयार करने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन विभाग को मंच सहित पूरे कार्यक्रम स्थल को ठीक से जांच करने एवं खाद्य सुरक्षा विभाग को अपनी टीम तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही सेफ हाउस/अस्थायी अस्पताल बनाये जाने एंव चिकित्सक-स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त को साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाये रखने, कार्यक्रम स्थल पर जन सुविधा हेतु ई-टॉयलेट व पानी के टैंकर रखवाने को निर्देशित किया गया। ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था बनाये रखने हेतु बाहरी वाहनों को शहर में चिह्नित किए गए पार्किंग स्थल पर व्यवस्थित रूप से वाहनों को खड़े करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।

जनसभा के लिए कोठी मीना बाजार मैदान पर भूमि पूजन किया गया था। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित भूमि पूजन समारोह में आगरा लोकसभा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह,आगरा लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, संयोजक टीएन अग्रवाल आदि मौजूद रहे। अबकी बार 400 पार का संकल्प लिया गया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी संतोष सिंह ने कहा था- 25 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में प्रधानमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होगी। आज विपक्ष पूरी तरह हताश है देश की जनता में मोदी की गारंटी को लेकर विश्वास है। उत्तर प्रदेश के साथ देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है। यह चुनाव देश को सशक्त बनाने के साथ विकसित राष्ट्र बनाने का चुनाव है। जनता मोदी की गारंटी को विकास की गारंटी के रूप में मानती है। जननायक के रूप में देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास की भावना से विकसित राष्ट्र के प्रति संकल्पित है।

Bhoomi pujan
नरेंद्र मोदी की रैली के लिए भूमिपूजन करते भाजपा नेता।

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्र सरकार में राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से पिछले 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास की चिंता करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव और बिना भ्रष्टाचार के जन-जन तक पहुंचाया है यह उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण है। पिछले 10 वर्षों में देश की जनता को ना तो भ्रष्टाचार और ना ही भेदभाव जैसे शब्द सुनने को मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग को उन  सुविधाओं का लाभ मिला है जिसके वह हकदार हैं।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर ने कहा था- अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी यह जनता ने ठान लिया है। 2024 के लोकसभा का चुनाव देश की आगामी दिशा और दशा तय करेगा विपक्ष के लोग हताश हो गए हैं। आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है और ना ही जनता के बीच जाने का सही कारण। पिछली सरकारों में जिस तरीके से विपक्ष के लोगों ने जनता की कमाई को भ्रष्टाचार और घोटाले में बर्बाद किया जनता  सब कुछ जान चुकी है।

मोदी की रैली आगरा में
मोदी की रैली आगरा में

महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा था- भाजपा की जीत सुनिश्चित कराना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाएं भाजपा को जिताने में अहम होगी। घर घर पहुंच कर भाजपा के समर्थन के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए उन्हें बताएं कि आखिर एक दशक में कैसे देश की तस्वीर बदली है।

सहसंयोजक डॉ. यादवेंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष असफाक सैफी, विधायक छोटेलाल वर्मा, निर्मला दीक्षित, पूर्व विधायक महेश गोयल,फतेहपुर सीकरी लोकसभा संयोजक हेमेंद्र शर्मा, फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, मनोज गर्ग, हेमंत भोजवानी, हेमंत प्रजापति, मुनेंद्र जादौन, राजकुमार गुप्ता, दिगंबर सिंह धाकरे, नवीन गौतम, गौरव शर्मा, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, शरद चौहान, राजीव लवानिया, बॉबी लाले, वीरेंद्र अग्रवाल, संजय चौहान, संतोष कटारा, रामकुमार शर्मा, उमाशंकर माहौर मेघराज सोलंकी, हीरा सिंह, सहदेव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार पथिक, अरुण शर्मा, मनीष कटरा, महेश शर्मा, शिवकुमार प्रमुख, कुंदनिका शर्मा, गौरव राजावत, मनोज राजौरा, अभिषेक गुप्ता, सोनू कक्कड़, संजय अरोड़ा, शैलू पंडित आदि मौजूद रहे थे।

मोदी की रैली
मोदी की सुरक्षा के लिए पुलिस ब्रीफिंग।
Dr. Bhanu Pratap Singh