प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश को आजाद कराने में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। मां भारती के इस निडर सपूत ने देश को आजाद कराने और लोगों में गर्व की भावना को मजबूत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’’
श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म चार अक्टूबर 1857 को गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी गांव में हुआ था।
प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट के साथ श्यामजी कृष्ण वर्मा से जुड़े एक कार्यक्रम में दिए गए अपने एक पुराने भाषण का वीडियो भी साझा किया।
ज्ञात हो कि 30 मार्च 1930 को जिनेवा के एक अस्पताल में श्यामजी कृष्ण वर्मा का निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों के कारण भारत नहीं लाया जा सका था और वहीं उनकी अन्त्येष्टि की गयी थी। उनका दाह संस्कार कर उनकी अस्थियों को जिनेवा की सेंट जॉर्ज सिमेट्री में सुरक्षित रख दिया गया था। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी 2003 में जिनेवा गए और वर्मा की अस्थियां लेकर भारत आए।
- बरेली में साध्वी प्राची का बयान: ‘दंगा करने वाले दंगाइयों की कर देनी चाहिए नसबंदी’, मौलाना तौकीर की संपत्ति पर चले बुलडोजर - October 27, 2025
- सुलतानपुर: बिरसिंहपुर अस्पताल की बदहाल स्थिति पर AAP का धरना, CMS बोले- अर्थी निकालनी है तो सरकार और सीएम योगी की निकालो, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण - October 27, 2025
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025