प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के हजीरा में 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से अर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया की विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि इस स्टील प्लांट के विस्तार से न केवल इनवेस्टमेंट आएगा बल्कि भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। पीएम ने इसी के साथ वहां की जनता को इसके लिए बधाई भी दी।
दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही
पीएम ने इस बीच कहा कि अब दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही है और भारत दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए आवश्यक पालिसी एन्वायरमेंट बनाने में जुटी है।
आठ सालों में सरकार ने स्टील सेक्टर में काफी काम किया
पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीते आठ सालों में सरकार ने स्टील सेक्टर में काफी काम किया है। इसके चलते स्टील सेक्टर मजबूत हुआ है। पीएम ने कहा कि यह सेक्टर अगर और मजबूत होता है तो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर मजबूत होगा। पीएम ने कहा कि जब स्टील क्षेत्र मजबूत होता है तो बाकी के सेक्टर को भी इससे काफी मदद मिलती है।
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025