वाराणसी से PM मोदी ने दिया ट्रंप को जबाब, कहा- भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है

EXCLUSIVE

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी जवाब दे दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकोनॉमी’ बताया था।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं। भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है। हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौजवानों को रोजगार, इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है। जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेदों को भुलाकर ‘स्वदेशी’ उत्पादों के लिए संकल्प लेना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कारोबारियों से अपील करते हुए कहा कि जब दुनिया इस प्रकार की अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो हम भी सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। ये संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगी। अब हर पल स्वदेशी ही खरीदेंगे। ये महात्मा गांधी को बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

बीती 31 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से सभी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ और एक्स्ट्रा जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। उसके एक दिन बाद उन्होंने भारत-रूस के संबंधों को लेकर हमला बोला था। ट्रंप ने दोनों देशों को ‘डेड इकोनॉमी बताते हुए कहा था कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं कि भारत, रूस के साथ क्या करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, ‘मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 51वें दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिव्यागों को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर भी प्रदान कीं। पीएम मोदी ने कहा, ‘ये नया भारत है, जो भोले नाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के लिए काल भैरव भी बन जाता है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दूनिया ने देखी। हमारी स्वदेशी मिसाइलों, हमारे ड्रोन और हमारी ब्रह्मोस ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया है। ब्रह्मोस के नाम से तो पाकिस्तान को नींद भी नहीं आती है।

पाकिस्तान के कई एयरबेस आईसीयू में हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है- भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा। कांग्रेस के लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान के कई एयरबेस तो आज भी आईसीयू में पडे़ हैं। पाकिस्तान दुखी है, ये तो समझा जा सकता है। लेकिन, कांग्रेस और सपा वाले इन आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं।’

केवाईसी के लिए आपके दरवाजे पर पहुंच रहे बैंक- पीएम मोदी

काशी में बोले पीएम मोदी, ‘हमारी सरकार में 55 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए। जिन लोगों ने कभी बैंक का दरवाजा नहीं देखा, उनके खाते खोले गए। आप लोगों ने मोदी को काम पर लगाया और मोदी काम कर रहा है। 10 साल बात खातों की केवाईसी होती है। आप लोगों को परेशानी से बचाने के लिए बैंक कैंप लगाकर आपके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं।’

तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। ये आंकड़ा सुनकर सपा वाले तो साइकिल लेकर ही भाग जाएंगे। अभी तक हमने 1.5 करोड़ लखपति दीदी बनाकर आधा लक्ष्य हासिल भी कर लिया है। महिलाओं के लिए सरकार एक बहुत बड़ा काम कर रही है।’

जो जितना पिछड़ा, उसकी उतनी मदद- पीएम मोदी

काशी में बोले पीएम मोदी, ‘जो जितना पिछड़ा है, उसकी उतनी ज्यादा मदद सरकार कर रही है। हमारी सरकार में एक और नई योजना शुरू की गई है- प्रधानमंत्री धन धान्य योजना। इस योजना के जरिए विकास की एक और कहानी लिखी जाएगी।’

पीएम सम्मान किसान निधि योजना पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले की सरकारों मे किसानों के नाम पर एक भी योजना पूरी नहीं होती थी। लेकिन, भाजपा की सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। पीएम सम्मान किसान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है। योजना को लेकर कांग्रेस और विपक्ष ने कई तरह की अफवाहें फैलाईं। खूब झूठ फैलाया गया। हमारी सरकार में पीएम सम्मान किसान निधि की एक भी किश्त नहीं रुकी और बिना ब्रेक के जारी है।’

भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में मैं बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर सकूं। लेकिन अगर मैं वहां गया, तो अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होगी और वे पूजा-अर्चना नहीं कर पाएंगे, इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं।’

बदला लेने का वादा पूरा किया-पीएम मोदी

पहलगाम की घटना के बाद मेरा मन दुख से भर गया था। घटना के बाद मैंने बाबा विश्वनाथ से पीड़ितों के लिए हिम्मत मांगी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मैंने अपनी बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वादा पूरा किया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं- पीएम मोदी

आज हम काशी से देशभर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं। सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों के साथ जुड़ने का मौका है, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार काशी आया हूं।

11 साल में काशी का अभूतपूर्व विकास हुआ- सीएम योगी

मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 11 साल में काशी ने विकास के नए-नए आयाम देखे हैं। पूरी दुनिया में काशी आकर्षण का केंद्र बन रही है। इससे पहले मंच पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौजूद रहे।

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh