लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंचे हैं, जहां उनका रोड शो शुरू हो गया है। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। यह रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा। यह रोड शो 1400 मीटर लंबा रहेगा।
प्रधानमंत्री के रोड के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता वहां पर मोजूद थे। सभी कार्यकर्ताओं के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बस्तर के रहने वाले निर्मल झा गाजियाबाद पहुंचे। बताया जा रहा है कि, वह एम्स अस्पताल में इलाज कराने आए थे। रोड शो की जानकारी मिली तो गाजियाबाद पहुंच गए। इनके विजिटिंग कार्ड पर लिखा है कि भाजपा के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
रैली में मुस्लिम समाज के लोगों में दिखा उत्साह
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोगों ने एक जगह पर एकत्रित होकर पीएम मोदी के रोड शो के समर्थन में नारेबाजी की।
-एजेंसी
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025