लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंचे हैं, जहां उनका रोड शो शुरू हो गया है। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। यह रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा। यह रोड शो 1400 मीटर लंबा रहेगा।
प्रधानमंत्री के रोड के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता वहां पर मोजूद थे। सभी कार्यकर्ताओं के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बस्तर के रहने वाले निर्मल झा गाजियाबाद पहुंचे। बताया जा रहा है कि, वह एम्स अस्पताल में इलाज कराने आए थे। रोड शो की जानकारी मिली तो गाजियाबाद पहुंच गए। इनके विजिटिंग कार्ड पर लिखा है कि भाजपा के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
रैली में मुस्लिम समाज के लोगों में दिखा उत्साह
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोगों ने एक जगह पर एकत्रित होकर पीएम मोदी के रोड शो के समर्थन में नारेबाजी की।
-एजेंसी
- भावनात्मक शोषण की सामाजिक हकीकत: क्यों रिश्तों में मौन रहने वाला ही सबसे अधिक आहत होता है? - January 27, 2026
- Agra News: कलेक्ट्रेट में गूंजा ‘वंदे मातरम’; जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिलाई संविधान की शपथ, अमर शहीदों को किया नमन - January 27, 2026
- परंपरा बनाम नया रूट: आगरा कांग्रेस के भारत माता जुलूस में उमड़ा जन-सैलाब, लेकिन अपनों ने ही उठाए सवाल - January 27, 2026