मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटः चार जिलों में 223 उद्योग शुरू
हरीपर्वत-सेंट जॉन्स के बीच रेलवे पुल का होगा चौड़ीकरण
औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में सिटी बस संचालन का निर्देश
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मण्डल स्तर पर निवेशकों द्वारा किए गए एम.ओ.यू. के बारे में जानकारी प्राप्त की। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा में 95, मथुरा में 57, फिरोजाबाद में 30 एवं मैनपुरी में 41 निवेशकों द्वारा कार्य को संचालित करा दिया गया है। शेष एम.ओ.यू. पर प्रक्रिया गतिशील है।
मण्डलायुक्त ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-3) में विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं में किए गए निवेश में मण्डल की चयनित 108 परियोजनाओं एम0ओ0यू0 की वर्तमान स्थिति जानी। इनके क्रियान्वन में आ रही विभिन्न विभागीय समस्याओं का शासन की मंशानुरूप माह मई के अन्त तक गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण करने को निर्देशित किया।
उद्योग बन्धुओं द्वारा विगत बैठक में सूक्ष्म और लघु औद्योगिक इकाइयों को ग्रीन गैस पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग। आगरा में कम मूल्य पर उद्योगों को ग्रीन गैस मिले के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की जानकारी चाही गयी। मंडलायुक्त ने ग्रीन गैस निर्धारण करने वाली कमेटी के लिए ग्रीन गैस कनेक्शन 01 जनवरी 2023 के पूर्व में कितने कनेक्शन पेंडिंग हैं, गैस कनेक्शन यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए, साथ ही जहाँ पर गैस उपलब्ध करायी जा रही है, वहां प्रतिदिन के हिसाब से गैस की दर देने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उद्योग बन्धुओं ने जनपद आगरा में ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद के अन्तर्गत कारपेट उद्योग, पेठा उद्योग को शामिल कराने की मांग रखी। इस पर श्री अमित गुप्ता ने मौके पर ही उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजें। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है।
बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा एम.जी. रोड पर हरीपर्वत व सेंट जॉन्स के बीच संकरा रेलपुल का चौड़ीकरण व 4 लेन की बात रखी गई। मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग द्वारा नामित कमेटी को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मारुति एस्टेट चौराहे से बोदला तक दोनों तरफ की सड़क मोटरेबल की बात रखी गई, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा कि यूपीसीडा द्वारा एक कमेटी गठित की जायेगी, जिसके सदस्य महाप्रपबंधक जिला उद्योग केन्द्र व एडीएम फाइनेंस रहेंगे। बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सिटी बस संचालित करने के प्रस्ताव रखे, जिस पर मण्डलायुक्त ने सिटी बस संचालित करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पौधारोपण में फलदार पेड़ लगाये जायें।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, लो0नि0वि0 अधिशासी अभियंता पी0के0 शरद, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार एवं मण्डल के सभी उपायुक्त उद्योग सहित उद्योग बन्धु समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
UP Nikay Chunav 2023 मतगणना 13 को, आगरा में जबरदस्त तैयारी, डीएम नवनीत सिंह चहल ने किया ये काम
- Agra News: भीषण गर्मी में लीडर्स आगरा ने की नेक पहल, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रदान की पानी ठंडा रखने वाली बोतलें - April 20, 2025
- शादी में दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने दिया तोहफ़े में नीला ड्रम, चौंक गए घराती और बाराती, फोटो-वीडियो हुआ वायरल - April 20, 2025
- शादी में दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने दिया तोहफ़े में नीला ड्रम, चौंक गए घराती और बाराती, फोटो-वीडियो हुआ वायरल - April 20, 2025