DM agra navneet singh chahal ias

UP Nikay Chunav 2023 मतगणना 13 को, आगरा में जबरदस्त तैयारी, डीएम नवनीत सिंह चहल ने किया ये काम

Election

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी। आगरा में इसकी जबर्दस्त तैयारी की गई है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कई बार मतगणना स्थल मंडी समिति, फिरोजाबाद रोड का निरीक्षण कर चुके हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। मतगणना प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना की पूरी अवधि के दौरान उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर लगे कार्मिकों पर लागू नहीं होगा।

प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना 13 मई 2023 को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक कृषि उत्पादन मण्डी समिति, फिरोजाबाद रोड, आगरा में संपन्न कराई जाएगी। मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज सूरसदन प्रेक्षागृह में मतगणना में लगाए गए सभी आरओ/एआरओ सुपरवाइजर, सहायक अन्य कार्मिकों का प्रशिक्षण दो सत्र में प्रदान किया गया।
प्रथम सत्र में नगर निगम व जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान हुआ उनकी मतगणना हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ। द्वितीय सत्र में नगर पालिका व नगर पंचायतों के चुनाव की मतगणना जहां मतपत्रों से मतदान हुआ की मतगणना हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। डाक मतपत्रों की मतगणना हेतु भी मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण की प्रथम सत्र में 640 मतगणना कार्मिकों का तथा द्वितीय सत्र में 487 मतगणना कार्मिकों, आरओ/एआरओ का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

DM agra navneet singh chahal
DM agra navneet singh chahal, CDO agra A manikandan मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए।

 जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को निर्देशित किया कि निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य संपन्न हो इस हेतु सभी विधिवत गहन प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे मतगणना के समय कोई असुविधा उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को कड़ाई से निर्देश दिए कि सभी 06 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर अपन ड्यूटी कार्ड प्राप्त कर जिस स्थान व कार्य हेतु ड्यूटी प्रदान की गई है उपस्थित होकर अपने आरओ को रिपोर्ट देंगे। शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतगणना को संपादित कराएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर 13 मई को सम्पन्न होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मण्डी समिति में मतगणना पण्डाल, मतगणना टेबल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत 13 मई को सम्पन्न होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम के प्रत्याशियों एवं एजेंटों के साथ मतगणना स्थल का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी समिति में मतगणना पाण्डाल सीसीटीवी व वीडियोग्राफी युक्त होगा। मतगणना के लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्थायें की गई हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आर00/0आर00 एजेंटों के साथ एक बार बैठक कर लें, ताकि प्रत्याशियों को मतगणना से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मतगणना स्थल पर वाहनों के आवागमन उनके स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि पार्किंग पर साइन बोर्ड लगाया जाए ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने शौचालय एवं साफ सफाई तथा पेयजल आदि आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि मण्डी स्थल में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंडी समिति में मतगणना के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार, एसीएम व समस्त एसडीएम सहित निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh