फ़लस्तीन के राष्ट्रपति ने युद्ध को अपने ख़िलाफ़ ‘जघन्य अपराध’ बताया

INTERNATIONAL

फ़लस्तीन प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने युद्ध को अपने लोगों के ख़िलाफ़ ‘जघन्य अपराध’ बताया है. इसराइली सेना के प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि हमास के साथ ये संघर्ष ‘अगले कई महीनों तक’ जारी रहेगा.

उधर गाजा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के अंदर गाजा में 241 लोगों की मौत हुई है. गाजा में इसराइली सैन्य अभियान अभी भी जारी है.
मध्य गाजा में ज़मीनी सैन्य अभियान की चर्चा के बीच इसराइल का कहना है कि उसने मंगलवार को 100 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया.

गाजा पर इसराइल से सटे इलाकों में ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ बुधवार सुबह भी सुनी गई.

फ़लस्तीन के अनुसार वेस्ट बैंक के नूर शम्स शरणार्थी शिविर पर रातभर इसराइल ने ड्रोन हमले किए हैं, जिसमें कम से कम छह फ़लस्तीनियों की मौत हुई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन 24 घंटों में 382 लोग घायल भी हुए हैं.

मंत्रालय के अनुसार पिछले 11 सप्ताह से जारी इस जंग में 20 हज़ार 915 फ़लस्तीनीयों की जान गई है. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh