पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी इन दिनो एक खास वजह से सुर्खियों में है। पिछले काफी समय से बुशरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी । वहीं अब इस राज से खुद एक्ट्रेस ने पर्दा उठा दिया है । अभिनेत्री ने 67 साल की उम्र में दूसरा निकाह कर फैंस को हैरान कर दिया है ।
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस बुशरा अंसारी को कई फेसम शोज में देखा जा चुका है। एक्ट्रेस ने 60 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
अभिनेत्री ने 67 साल की उम्र में दूसरी निकाह किया है। पिछले काफी समय से बुशरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी। वहीं अब इस राज से खुद एक्ट्रेस ने पर्दा उठा दिया है।
व्लॉग के जरिए किया खुलासा
बुशरा अंसारी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रोजमरा के व्लॉग भी साझा करती है। इस हालिया व्लॉग में उन्होंने अपने दूसरे निकाह का खुलासा किया और अपने सपनों के राजकुमार से भी फैंस को मिलवाया है।
कौन है बुशरा का दूसरा शौहर
बता दें, एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के फेमस फिल्म निर्देशक इकबाल हुसैन को अपना जीवन साथी चुना है। इस कपल ने व्लॉग के जरिए लोगों के तमाम सवालों के जवाब दिए।
कहां हुई थी पहली मुलाकात
इस दौरान उन्होंने बताया कि एक नाटक में काम करने के दौरान उनकी दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हुई थी और इकबाल ने बुशरा को प्रपोज किया था। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करने में काफी वक्त भी लिया था। उनके पेरेंट्स को भी इकबाल को पसंद आए थे। बता दें, एक्ट्रेस की पहली शादी 30 सालों तक चली थी, जिसके दोनों का तलाक हो गया।
– एजेंसी
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025